#fightagainstcorona: Aarogya Setu एप किया लांच जानिए केसे काम करता है?
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा
रहा है. पिछले दो दिनों से संक्रमण काफी तेजी देखी जा रही है. खास कर दिल्ली के
निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों के देश के विभिन्न इलाकों में जाकर रहने के
कारण इसका संकट और गहरा गया है.
भारत सरकार और राज्य
सरकारें लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर तरह के उपाय कर
रही हैं. उसी कड़ी में भारत सरकार ने एक मोबाइल एप लांच किया है.
इस एप का नाम आरोग्य सेतु
है. इस एप के माध्यम से कोरोना से जुड़ी हर जानकारी मिल सकेगी. इसके माध्यम से
कोरोना के संक्रमण को रोकने में सरकार और लोगों को मदद मिलेगी.
कैसे काम करता है आरोग्य सेतु
इस एप को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसमें यूजर की सारी
जानकारियां एनक्रिप्टेड फॉर्म में होती हैं. इसके बाद यह यूजर के डाटा को सर्वर पर
भेजता है. इसके बाद यूजर को पता चल जायेगा कि वह किसी कोरोना वायरस से संक्रमित
व्यक्ति के संपर्क में आया था या नहीं.
जो भी व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करके
एक्टिवेट कर चुका होगा तो उसे यह नोटिफिकेशन भेजेगा. किसी संक्रमित व्यक्यित के 6 फीट के
दायरे में आने पर यह यूजर को नोटिफिकेशन भी भेजता है.
यह एप स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रैक करता है. साथ ही
ब्लूटूथ के जरिए यह पता लगाता है कि यूजर संक्रमित मरीजों के संपर्क में है या
नहीं. साथ ही दोनों के बीच कितनी दूरी है. एप नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड करे.
Comments
Post a Comment