काजू सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए है लाभदायक, जरूर जानिए फायदे
सूखे मेवों में काजू सबसे स्वादिष्ट मेवा है, जिसका
प्रयोग सब्जी की ग्रेवी, विभिन्न पकवान और खास तौर से काजू
कतली बनाने के लिए किया जाता है। सिर्फ स्वाद ही नहीं, काजू
सेहत और सौंदर्य के यह खास फायदे भी देता है। जरूर जानिए –
1 सूखे मेवे यूं भी काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें काजू खास तौर
से आपको ऊर्जा देने में मदद करता है और इसे प्रोटीन एवं विटामिन बी का एक बेहतरीन
स्त्रोत माना जाता है।
2 इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो दिमाग के
साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। यह आपकी त्वचा में चमक लाएगा और
तनाव से भी आपको बचाएगा
3 इसमें मोनो सैचुराइड्स होते हैं, जो
हड्डियों के साथ-साथ दिल को भी स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने में मददगार होते हैं।
इसके अलावा काजू कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी फायदेमंद है।
4 काजू आयरन का अच्छा विकल्प है। यह
आयरन की कमी को पूरा करने के साथ ही रक्त की कमी को भी दूर करता है। एनीमिया के
मरीजों के लिए काजू फायदेमंद है।
Comments
Post a Comment